वाराणसी: आज मौनी अमावस्या का पावन पर्व है. नदी, सरोवर, तालाब और समुद्र किनारे स्नान करने वालों की भीड़ दिखाई दे रही है. धर्मनगरी वाराणसी में भी मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए लोगों का हुजूम गंगा घाटों पर सुबह से ही देखने को मिल रहा है. ऐसी मान्यता है कि आज मौन होकर गंगा स्नान और फिर दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है और मोक्ष के द्वार भी खुलते हैं.
कोविड का डर भूल घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
लंबे वक्त से कोविड-19 को लेकर नियम और कानून की वजह से हर पर्व पर गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ कम दिखाई दे रही थी, लेकिन कोविड-19 का असर कम होने के साथ ही गंगा घाटों पर भी लोग डर भूलकर पहुंच रहे हैं और पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. आज मौनी अमावस्या के मौके पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही गंगा स्नान कर दान पुण्य करने में जुटे हुए हैं.