उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्याज माफी के बावजूद लोग नहीं जमा कर रहे शुल्क, आखिर क्यो - interest waiver scheme in varanasi

व्यापारियों की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा ब्याज माफी की योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत व्यापारी अपने ब्याज को माफ करा कर के बकाया शुल्क विभाग में जमा कर सकते हैं. इसके बावजूद व्यापारी बकाया शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण सरकार का रेवेन्यू घट रहा है.

वाराणासी
वाराणासी

By

Published : Jul 23, 2021, 5:46 AM IST

वाराणसी : वाणिज्य कर विभाग में शुल्क जमा करने वाले व्यापारियों के ऊपर काफी संख्या में शुल्क बकाया है, जिसे वह जमा कर पाने में असमर्थ हैं. व्यापारियों की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा ब्याज माफी की योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत व्यापारी अपने ब्याज को माफ करा कर के बकाया शुल्क विभाग में जमा कर सकते हैं. यह योजना सितंबर माह तक संचालित की जाएगी. हैरान करने वाली बात यह है कि सरकार द्वारा ब्याज माफी के लिए चलाई जा रही योजना के बावजूद भी व्यापारी न इस ओर अपनी रुचि नहीं रख रहे हैं न ही बकाया शुल्क जमा कर रहे हैं, जिसके कारण सरकार का रेवेन्यू घट रहा है और व्यापारियों के ऊपर काफी संख्या में शुल्क भी बकाया है.

वाणिज्य कर आयुक्त ने दी जानकारी
वाणिज्य कर आयुक्त Grade-1 राजीव अग्रवाल ने कहा कि सरकार के द्वारा व्यापारियों की ब्याज माफी की योजना चलाई जा रही है, जो कि सितंबर माह तक चलेगी. इसके तहत व्यापारियों के शुल्क में ब्याज लगे ब्याज को माफ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक महज ब्याज माफी के लिए 168 आवेदन आ चुके हैं. जो कि बेहद कम है. विभाग के द्वारा अब तक 57 लाख रुपये के ब्याज को माफ किया गया है. उन्होंने कहा कि ब्याज माफी के लिए आने वाले दिनों में आवेदनों की संख्या बहुत कम है इस और व्यापारियों को कदम बढ़ाकर एप्लीकेशन की संख्या बढ़ानी होगी, जिससे उनका बकाया शुल्क जमा हो जाए और उनको ब्याज माफी की योजना का लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें-शहर से 8 किमी के दायरे में है स्कूल तो आवासीय भत्ता देने पर करें विचार: हाईकोर्ट

विभागीय सूत्रों की माने तो व्यापारी इस सोच में रहते हैं कि वह धीरे-धीरे टालते जाएंगे तो आगे चलकर उनका पूरा शुल्क माफ हो जाएगा और उन्हें कोई भी शुल्क नहीं भरना पड़ेगा, जबकि उनका यह भ्रम उनके ऊपर और ज्यादा ब्याज के लोड को बढ़ा रहा है, क्योंकि सरकार के द्वारा वर्तमान वर्ष में ब्याज की दर को सितंबर के बाद समाप्त कर दिया जाएगा और व्यापारियों को पूरे शुल्क को ब्याज जमा करना पड़ेगा. आयुक्त ग्रेड वन राजीव अग्रवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि विभाग के द्वारा मैं सभी व्यापारियों से यह अपील करता हूं कि वह बिना विलंब किए छूट का लाभ उठाएं वर्तमान में यदि वह बकाया शुल्क जमा करते हैं तो उन्हें ब्याज दर में काफी छूट मिल जाएगी अन्यथा बाद में उन्हें पूरा शुल्क जमा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details