वाराणसी: कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गई, जिसके बाद यह भी कहा गया कि सभी लोग हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि हम जल्द से जल्द इस महामारी से उबर सकें. प्रधानमंत्री की अपील के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं, लेकिन न तो उन्हें कोरोना वायरस के बारे में मालूम है और न ही मास्क क्यों पहनना है इसके बारे में कोई जानकारी है. वहीं डॉक्टर का कहना है उनकी ओर से सभी को जागरूक किया जा रहा है और सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है.
पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक
रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में प्रधानमंत्री की अपील का असर देखने को मिल रहा है. जहां मरीजों के साथ-साथ सभी डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि यहां पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि सभी लोग सतर्कता बरतें और फेस पर मास्क लगाकर रखें. साथ ही यहां आने वाले मरीजों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है.