उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से बिजली आपूर्ति हुई बाधित, बूंद बूंद पानी को तरसे लोग - बिजली आपूर्ति बाधित होने से पानी को तरसे लोग

यूपी के वाराणसी में बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते सुबह से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही. इसके चलते लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा.

बिजली आपूर्ति बाधित होने से पानी को तरसे लोग.
बिजली आपूर्ति बाधित होने से पानी को तरसे लोग.

By

Published : Oct 6, 2020, 2:30 AM IST

वाराणसी:विद्युत निगम के निजीकरण के खिलाफ धरने पर बैठे बिजली कर्मचारियों ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सभी प्रकार की आपूर्ति देने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में वाराणसी के कई इलाकों में सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल रही. सुबह से ही बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति भी ठप पड़ गई. इसके कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

बिजली आपूर्ति बाधित होने से पानी को तरसे लोग.

सुबह से ही पानी के लिए परेशान शहरवासियों की हालत खराब हो गई है. पानी समस्या से शहर के अधिकतर इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. इस संबंध में लोगों का कहना है कि पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है और प्रशासन को इसका खास ख्याल रखना चाहिए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के निजीकरण के कारण विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इसमें आम जनता का क्या दोष है. अगर स्थिति ऐसी ही रही तो लोग बिना पानी के मरने लगेंगे और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details