वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं और उनका बनारस आगमन बेहद खास माना जा रहा है. क्योंकि एक तरफ जहां वह बनारस को कई सौगात देंगे, वहीं देव दीपावली के आयोजन में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई मंत्रियों की मौजूदगी भी यहां रहेगी. इसके पहले बनारस के घाटों पर आज लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए घाटों पर तिरंगा झंडा और प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लेकर लोग स्वागत गीत गाकर उनके भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं.
पीएम के स्वागत के लिए गाए गीत. गाए जा रहे हैं स्वागत गीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर गंगा घाटों पर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें और तिरंगा झंडा लेकर लोग स्वागत गीत गाकर प्रधानमंत्री मोदी का वेलकम कर रहे हैं. 'स्वागतम स्वागतम मोदी जी का स्वागतम, गंगा घाट पर स्वागतम' के शब्दों के साथ पीएम मोदी के आगमन का उत्साह लोगों के अंदर दिखाई दे रहा है.
दुल्हन सरीखे सज रहे घाट
लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन पहले बनारस के सांसद भी हैं. वह काशी के पुत्र हैं और मां गंगा का आशीर्वाद लेकर आज पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं. इसलिए उनका काशी आगमन बेहद खास माना जाता है और उनके आगमन से पहले हर कोई उनके स्वागत की तैयारियों में डूबा हुआ है. काशी के गंगा घाट लाखों दीयों की रोशनी से जगमगाएंगे. इसके पहले पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी के गंगा घाटों को दुल्हन की तरह सजाया भी जा रहा है.