वाराणसी :देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हालात चाहे चुनाव के हों या फिर आम दिनों के, गरीब उतना ही गरीब है. उसका घर किस तरह चल रहा है, इस बात की फिक्र किसी को नहीं होती. यहां पर सरकारी योजनाओं के लाभ से भी लोग वंचित हैं.
सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं लोग. वृद्धा पेंशन न मिलने से बूढ़ी महिला परेशान
- एक बूढ़ी महिला रामरती तपती धूप में सड़कों पर भीख मांग कर अपना गुजारा कर रही है.
- घर में 10 लोगों का परिवार है.
- महिला की वृद्धा पेंशन रुक चुकी है और कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी इसे शुरू नहीं किया जा रहा है.
- इतने कष्ट के बावजूद महिला को आने वाली सरकार से आज भी उम्मीद है और अपने पूरे परिवार के साथ वोट देने जाने के लिए शायद ही कोई इतना उत्सुक होगा, जितनी यह खुद है.
लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित
- शहर में रहने वाले संजय नाम के एक नगर निगम के कर्मचारी की मासिक आय आठ हजार रुपये है, जिसमें वह अपने चार बच्चों का परिवार चला रहा है.
- संजय का कहना है कि आज तक उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है.
- अपने घर में गाय-भैंस पालने वाले मंटू का कहना है कि सरकार की तरफ से नोटिस आ जाता है कि अपने जानवरों को शहर के बाहर कर दो. अगर ऐसा हो जाता है तो हम अपना जीवन कैसे गुजारेंगे.
- मंटू ने कहा कि हमारी पूरी कमाई इसी पर टिकी हुई है. इस बारे में हमने बात करने की कोशिश भी की पर कोई अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है.
लोगों का कहना है कि एक काम है, जो हम दिल से करना चाहते हैं और वह है -वोट डालना. हमें आज भी उम्मीद है कि अगर हम अपने वोट का सही इस्तेमाल करेंगे तो आने वाली सरकार हमारे बारे में सोचने के काबिल होगी.