वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 69 वां जन्मदिन है. ऐसे में अपने सांसद के जन्मदिन के चलते काशी वासियों में खासा उत्साह है. यही वजह है कि जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यालय को कार्यकर्ताओं ने दुल्हन की तरह सजा दिया. देर शाम होते ही दीपों से कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया. उसके साथ ही रंगोली बनाई गई, उस रंगोली में 69 लिखा हुआ था.
पीएम के जन्मदिन से पहले काशी में उल्लास
पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पीएम की तस्वीर के सामने दीया जलाया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर पीएम के लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही प्रधानमंत्री हैप्पी बर्थडे टू यू के साथ हर-हर महादेव का उद्घोष किया.