उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मस्जिद में शांति से हुई जुमे की नमाज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - news of gyanvapi

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज शांति से हुई. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

Etv bharat
वाराणसी में जुमे के दिन माहौल सामान्य रहा.

By

Published : Jun 10, 2022, 7:03 PM IST

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जुमे की नमाज शांति से अदा की. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज के मौके पर नमाजियों की भीड़ जुटी. गेट नंबर चार से नमाजियों ने मस्जिद में प्रवेश किया और शांति से नमाज पढ़ी. इसके बाद वे घरों को रवाना हो गए.

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त सुभाष चन्द्र दुबे ने पुलिस कर्मियों के साथ मार्च किया. इस दौरान लोगों से शांति के साथ पूजा करने और नमाज पढ़ने के लिए कहा गया. पुलिस कर्मियों ने चौक से गोदौलिया तक मार्च किया.

वाराणसी में शुक्रवार को माहौल सामान्य रहा.

नमाजी मोहम्मद आसिफ ने कहा कि काशी में गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की गई है. जुमे की नमाज पर देश की खुशहाली और अमन चैन की दुआ की गई है. नमाज शांति से पढ़ी गई. किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details