वाराणसीः आगामी त्यौहार मुहर्रम के मद्देनजर गुरुवार को वाराणसी जिले में डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, प्रभारी निरीक्षक चौक और थानाध्यक्ष दशाश्वमेध की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में क्षेत्र के सभी ताजियादार और पीट कमेटी के कई लोग मौजूद रहे. बैठक के दौरान अधिकारियों ने तजियादार की समस्याओं को सुना. इस दौरान डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने शांति/सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए निर्देश दिए.
बैठक में डीसीपी आरएस गौतम ने कहा कि ताजिया जुलूस अपने पारंपरिक रूप से निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएं. किसी भी प्रकार की कोई परम्परा/जुलूस मार्ग नहीं शुरू की जाएगी. सभी ताजिया अपने निर्धारित मानक (लम्बाई-चौड़ाई) के अनुरूप ही निकाले जाएंगे. किसी भी प्रकार का कोई नया मानक नहीं बनाया जाएगा. वहीं, पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कांवड़ियों का रास्ता एवं जुलूस के रास्ते का अवलोकन कर लें. ताकि कहीं टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो. यदि ऐसी कोई बात प्रकाश में आए, तो वैकल्पिक व्यवस्था बना लें.
डीसीपी काशी जोन द्वारा जुलूस मार्ग में पड़ने वाले बिजली तार, जुलूस के दौरान मार्ग में पड़ने वाले व्यवधान आदि को समय से ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी यह भी सुनिश्चित कर लें कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय बात न हो. डीसीपी काशी जोन द्वारा जुलूस संयोजकों से अपील करते हुए कहा कि जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों/वॉलंटियर का पहचान पत्र बनाकर के दें. साथ ही उन्हें जुलूस के आगे-पीछे व दाएं-बाएं तैनात करें. यह भी सुनिश्चित करें कि जुलूस में कोई अन्य बाहरी व्यक्ति सम्मिलित न होने पाए. करतब (अखाड़ा) में कोई क्षति न हो लोगों को चोट न लगने पाए. इतना ही नहीं उन्होंने आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि प्रयास हो कि करतब आदि न दिखाये जाएं.