उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के वाराणसी में गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों एवं हॉस्पिटल प्रशासन से पूछताछ में जुटी है.

गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल
गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल

By

Published : Apr 13, 2021, 8:26 PM IST

वाराणसी: जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल में लापरवाही की वजह से मौत का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया. हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों एवं हॉस्पिटल प्रशासन से पूछताछ में जुटी है.

जानें पूरा मामला
चेतगंज थाना के अंतर्गत रहने वाले फूलचंद पाण्डेय जिनकी उम्र 62 वर्ष थी. मंगलवार सुबह गंगा सेवा सदन अस्पताल में सुबह 6 बजे वह एडमिट हुए थे और 10 बजे ही उनकी मौत हो गई थी. मृतक के भाई का आरोप है कि 4 घंटे में अस्पताल संचालक ने उनसे 40 हजार रुपये ले लिए. मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई को सही समय पर डॉक्टर देखने नहीं गए. जिससे उनकी मौत हो गई. इसमें अस्पताल संचालक की लापरवाही है और इनके विरूद्ध कार्रवाई जरूर करनी चाहिए.

हॉस्पिटल के प्रबंधक आर एस श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह कबीर चौरा हॉस्पिटल से एक मरीज आया था, जिसको वेंटिलेटर की जरूरत थी. सुबह 9 बजे जब वह आया तो उनकी डॉक्टरों ने उनकी जांच की. इसके बाद उन्हें वेन्टीलेट किया गया, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details