उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का चेहरा ही बनेगा उनका बोर्डिंग पास - बिना बोर्डिंग पास के सफर

वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Varanasi Lal Bahadur Shastri International Airport) पर अब फेस स्कैनर और आइरिस स्कैनर से पैसेंजर के चेहरे और आइरिस को स्कैन किया जाएगा. इसके चलते अब यात्रियों को बोर्डिंग पास (travelling without boarding pass) की ज़रूरत नहीं होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 11:30 AM IST

वाराणसी:बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Varanasi Lal Bahadur Shastri International Airport) पर अब पैसेंजर्स का फेस ही उनका बोर्डिंग पास माना जायेगा. एक दिसम्बर से यह नई सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके लिए नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नई दिल्ली से पेपरलेस डीजी यात्रा सर्विस का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.

वाराणसी एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा सर्विस का ट्रायल डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था. इसकी शुरुआत से सबसे बड़ा आराम पैसेंजर्स को मिलेगा, क्योंकि वह पेपरलेस होकर यात्रा कर सकेंगे. अब तक साढ़े पांच हजार से ज्यादा पैसेंजर्स पर सर्विस का ट्रायल किया जा चुका है. फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर को डीजी यात्रा सर्विस मिलेगी. इसके बाद एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के विमानों में यह सर्विस मिलेगी. डीजी यात्रा सर्विस के लिए पैसेंजर गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर घर बैठै अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

डीजी यात्रा सर्विस से एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद टर्मिनल भवन में प्रवेश से लेकर विमान में बैठने तक पैसेंजर की आईडी और टिकट वगैरह की जांच हाथ से नहीं की जाएगी. प्रवेश के समय गेट पर लगे टिकट स्कैनर के सामने टिकट रखा जाएगा, जिससे एयरलाइंस के डेटाबेस से मिलान करने के बाद पैसेंजर को आगे चेहरे और आइरिस के जांच की अनुमति दी जाएगी.

वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फेस स्कैनर और आइरिस स्कैनर से पैसेंजर के चेहरे और आइरिस को स्कैन किया जाएगा. उसके बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के ऑनलाइन डेटाबेस से पैसेंजर के डेटा जैसे चेहरे और आइरिस का मिलान होगा. सभी जानकारियां सही मिलने पर गेट आटोमैटिक खुल जाएगा और पैसेंजर को अंदर प्रवेश मिल जाएगा, यदि डेटाबेस का मिलान करने में कोई त्रुटि पाई जाती है तो पैसेंजर को प्रवेश नहीं मिल पाएगा (passengers face will be their boarding pass).


पहली बार डीजी यात्रा सर्विस के माध्यम से यात्रा करने वाले पैसेंजर को पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन केवल एक बार होगा, उसके बाद कभी भी डीजी यात्रा सुविधा से जुड़े एयरपोर्ट से गुजरते समय पैसेंजर इसका लाभ (travelling without boarding pass ) उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- कन्नौज में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details