वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाने वाला गो फर्स्ट एयरलाइंस का विमान गुरुवार की शाम तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक उड़ान नहीं भरी. जिसको लेकर विमान यात्रियों और एयरलाइंस के कर्मियों में जमकर नोकझोंक और हंगामा हुआ. एयरलाइंस कर्मियों का कहना था कि विमान में तकनीकी खामी आ गई है. खामी को दुरुस्त कर विमान अहमदाबाद के लिए रवाना किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार गो फर्स्ट एयरलाइंस के विमान G-8768 को शाम 4:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाना था. एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों का बोर्डिंग पास जारी हो गया और यात्री विमान में बैठ गए. इसके बाद विमान अहमदाबाद के लिए प्रस्थान नहीं किया तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. एयरलाइंस के कर्मचारी आए तो यात्रियों से उनकी कहासुनी शुरू हो गई. एयरलाइंस कर्मचारी किसी तरह से सभी यात्रियों को समझाबुझाकर विमान से उतार कर वेटिंग रूम में ले गए.
पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम में अग्नि सुरक्षा के एडवांस उपाय, आग लगते ही खुद चालू हो जाएंगे पंप