वाराणसी:बाबतपुर एयरपोर्ट पर 32 बोर के कारतूसों से भरी मैगजीन के साथ एक यात्री को रोका गया. बताया जा रहा है कि यात्री ओमप्रकाश शर्मा बिहार के जहानाबाद से वापस हैदराबाद जा रहा था. एयरपोर्ट पर पिस्टल की मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस मिले थे. पिस्टल का लाइसेंस दिखाने के बाद कारतूसों को जब्त कर यात्री को छोड़ा गया. यह यात्री तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का रहने वाला है.
वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर कारतूसों से भरी मिली मैगजीन, यात्री को रोका गया - वाराणसी बिग न्यूज
![वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर कारतूसों से भरी मिली मैगजीन, यात्री को रोका गया etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5690658-thumbnail-3x2-image.jpg)
एयरपोर्ट पर मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस मिले.
05:36 January 13
एयरपोर्ट पर मैगजीन में आठ जिंदा कारतूस मिले
Last Updated : Jan 13, 2020, 10:10 AM IST