उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्‍पाइसजेट की फ्लाइट में यात्री ने पान थूका, पैंसेंजर ने ट्वीट करके की शिकायत - स्‍पाइसजेट की फ्लाइट

हाल ही में एक फ्लाइट में यात्री द्वारा अपनी सह यात्री के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया था. विवाद के बाद यात्री ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दी थी. इसके बाद अब फ्लाइट में पान गुटखा खाकर थूकने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत एक यात्री ने ट्वीट करके की है.

स्‍पाइसजेट की फ्लाइट में यात्री ने पान थूका
स्‍पाइसजेट की फ्लाइट में यात्री ने पान थूका

By

Published : Feb 5, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 4:38 PM IST

वाराणसी: सरकारी कार्यालयों में सीढ़ियों पर और सार्वजनिक स्‍थानों पर अक्‍सर ही पान और गुटखे की पीक की गंदगी देखी जाती है. बस अड्डों के शौचालय से लेकर रेलवे स्टेशन की दीवारों पर भी पान गुटखा खाने के शौकीन लोगों द्वारा दीवारों का रंग लाल कर दिया जाता है. लेकिन, पान और गुटखा खाने के शौकीनों ने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा. ताजा मामला वाराणसी का है, जहां वाराणसी से हवाई यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा ट्वीट करके शिकायत की गई है कि किसी यात्री ने पान गुटखा खाकर फ्लाइट में थूक दिया है. यात्री की शिकायत पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन यात्री द्वारा किया गया ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वाराणसी से मुंबई जा रहा था विमान
सिद्धार्थ देसाई नामक एक यात्री ने शनिवार की शाम को ट्वीट करके बताया कि वह वाराणसी से मुंबई जाने वाले स्‍पाइसजेट के विमान एसजी 202 में सवार हुआ था. विमान में अपनी सीट पर बैठने के बाद उसने देखा कि उसकी सीट के ठीक सामने किसी यात्री द्वारा पान खाकर थूक दिया गया था. उसने यह भी लिखा कि 'माना कि लोगों को पान गुटका खाना और सड़क पर थूकना बहुत पसंद है लेकिन, उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा.' यात्री ने अपनी ट्वीट स्‍पाइजेट को भी टैग किया है. यात्री द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद अब इस ट्वीट का स्‍क्रीनशाॅट लेकर लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, हालांकि इस मामले में एयरलाइंस द्वारा अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है.

पान गुटखा के शौकीनों पर वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन नहीं लगा पा रहा रोक
वाराणसी एयरपोर्ट पर पार्किंग क्षेत्र और बागवानी में कई जगह पर पान और गुटखा खाने के बाद लोग जहां तहां थूक देते हैं. पार्किंग क्षेत्र में तो कई जगह गंदगी भी फैली है, लेकिन पान के शौकीन पर एयरपोर्ट प्रशासन रोक लगाने में असमर्थ है. इसके पहले वर्ष 2017 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मुख्यालय द्वारा बीसीजी (बोस्टर्न कंसल्टिंग ग्रुप) नामक कंपनी से वाराणसी एयरपोर्ट का सर्वे कराया गया था.

कम्पनी द्वारा सर्वे की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी गई और हवाईअड्डे पर जहां-जहां कमियां थीं उनको बदलने के लिए वह लिस्ट भी हवाईअड्डे पर भेजी गई थी. रिपोर्ट में यह भी लिखा गया था कि हवाईअड्डे के बाहर लोग जहां-तहां पान खाकर थूकते हैं, जिससे हवाईअड्डे की सुंदरता पर प्रभाव पड़ रहा है.

पीक थूकने वालों पर जुर्माने का है प्रावधान
पान खाकर थूकने वालों पर कार्रवाई किए जाने का आदेश आने के बाद तत्कालीन एयरपोर्ट निदेशक द्वारा बताया गया था कि हवाई अड्डे पर पान खाकर थूकने वालों का चालान किया जाएगा और उसने जुर्मान भी वसूला जाएगा. हालांकि उसके बाद से अब तक एयरपोर्ट अथॉरिटी पान खाकर थूकने वालों पर रोक नहीं लगा पाई.

ये भी पढे़ंः गैस गीजर फटने से हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे पति-पत्नी और बच्ची

Last Updated : Feb 5, 2023, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details