वाराणसी:इन दिनों कोरोना काल में मजदूरों की मदद को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं. बीते दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ से मजदूरों की मदद के लिए 1000 बसों के लगाए जाने की घोषणा के बाद हुए राजनैतिक नाटक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया. अब तक वह पुलिस कस्टडी में हैं, जिसके बाद उन्हें छुड़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेसी घरों से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया. इससे पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग हो रही है.
वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर कांग्रेसी धरने पर बैठे - अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग कर रहे कांग्रेसी
वाराणसी में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष की रिहाई को लेकर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने कार्यकर्ताओं के साथ महमूरगंज के तुलसीपुर स्थित मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया.
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय वाराणसी में हैं. कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रमोद पांडे ने महमूरगंज के तुलसीपुर स्थित मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को रिहा किए जाने की मांग की.
उनका कहना है कि जिस तरह से बीजेपी कांग्रेस की तरफ से मजदूरों की मदद किए जाने की घोषणा के बाद राजनीति कर रही है. वह सही नहीं है. यह महामारी का दौर है और इस समय सभी को मिलकर काम करना चाहिए न कि किसी के द्वारा किए जा रहे प्रयास में कमी निकालकर परेशान लोगों को और परेशान करना चाहिए. इस दौरान सभी ने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.