उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे श्रद्धालु - गंगा आरती वाराणसी

यूपी के वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती में लोगों के शामिल होने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में लोगों के शामिल न होने का निर्देश जारी किया गया है.

वाराणसी समाचार
गंगा आरती में लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध.

By

Published : Mar 18, 2020, 3:28 PM IST

वाराणसीःकोरोना वायरस की वजह से जिले में होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की तरफ से कराई जाने वाली गंगा आरती में आयोजकों को पब्लिक को न शामिल होने के लिए निर्देश दिए गए हैं. गंगा आरती में सिर्फ नियमित गंगा आरती करने वाले पुजारी ही शामिल हो सकते हैं.

गंगा आरती में लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध.

जिला प्रशासन ने सूक्ष्म रूप में गंगा आरती करने के निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में आयोजकों से कहा गया है कि नियमित गंगा आरती करने वाले पुजारी ही शामिल हो सकते हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफ, भगवान की शरण में पहुंचे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details