वाराणसीःकोरोना वायरस की वजह से जिले में होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की तरफ से कराई जाने वाली गंगा आरती में आयोजकों को पब्लिक को न शामिल होने के लिए निर्देश दिए गए हैं. गंगा आरती में सिर्फ नियमित गंगा आरती करने वाले पुजारी ही शामिल हो सकते हैं.
वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल नहीं हो सकेंगे श्रद्धालु - गंगा आरती वाराणसी
यूपी के वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती में लोगों के शामिल होने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में लोगों के शामिल न होने का निर्देश जारी किया गया है.
गंगा आरती में लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध.
जिला प्रशासन ने सूक्ष्म रूप में गंगा आरती करने के निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में आयोजकों से कहा गया है कि नियमित गंगा आरती करने वाले पुजारी ही शामिल हो सकते हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफ, भगवान की शरण में पहुंचे लोग