वाराणसी: जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इससे खुद को सुरक्षित रखने के लिए सीआरपीएफ की 95 बटालियन ने एक नायाब तरीका निकाला है. बटालियन ने खुद को सैनिटाइज करने के लिए फनल की व्यवस्था की है जो मात्र 40 सेकेंड में किसी को भी सर से पैर तक सैनिटाइज कर देता है.
दरअसल वाराणसी की 95 बटालियन का हेड क्वार्टर पहाड़िया सब्जी मंडी परिसर में मौजूद है. 500 से ज्यादा जवानों की स्ट्रैंथ वाले इस बटालियन में जवानों की तैनाती जम्मू कश्मीर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर लखनऊ के हाईकोर्ट समेत कुछ और महत्वपूर्ण स्थानों पर की गई है. इसके लिए बाहर से आने वाले जवानों के साथ छुट्टी से लौटने वाले जवानों से लेकर विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी चेंज करने वाले जवानों की वापसी समय-समय पर बटालियन में होती रहती है. ऐसे में एक व्यक्ति से पूरे बटालियन को खतरा हो सकता है. जिसके मद्देनजर यहां आने वाली गाड़ियों को मशीनों के जरिए सैनिटाइज करने के अलावा एक फनल तैयार किया गया है. जो सभी को सैनिटाइज करने का काम कर रहा है.