उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में वाराणसी के पंकज ने किया टॉप, IAS बनना है सपना - pankaj patel topper in polytechnic entrance-exam

वाराणसी जिले के पंकज पटेल ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के ग्रुप ए में टॉप किया है. पंकज का कहना है कि उनका सपना आईएएस बनने का है, इसिलिए इंजीनियरिंग के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी करेंगे.

पंकज पटेल
पंकज पटेल

By

Published : Sep 29, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 12:19 PM IST

वाराणसी: पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे सोमवार की रात घोषित कर दिए गए हैं. इस प्रवेश परीक्षा में जिले के रहने वाले पंकज पटेल ग्रुप ए में और अंकित श्रीवास्तव ने ग्रुप बी में टॉप किया है. बता दें कि टॉपर पंकज बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. वहीं अंकित पिता की मृत्यु के बाद ट्यूशन पढ़ाकर खुद से पढ़ाई कर रहे हैं. संसाधनों और सुविधाओं की कमी के बाद भी इन दोनों होनहारों ने अपनी प्रतिभा से अपने पूरे परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. पंकज को 400 में से 390 अंक मिले हैं.


बातचीत के दौरान पंकज ने बताया कि वह मूलरूप से मिर्जापुर के नारायणपुर जिले के रहने वाले हैं. वाराणसी में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करते हैं. पंकज का कहना है कि उनके पिता एलुमिनियम का दरवाजा और खिड़कियां बनाने का काम करते हैं, जबकि उनकी माता मिन्ता पटेल गृहिणी हैं, जो परिवार की देखभाल करती हैं.

पढ़ाई में रहे हमेशा अव्वल
पंकज ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि 2018 में वाराणसी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल कंप्लीट करने के बाद 2020 में इंटर की परीक्षा पास की है. हाईस्कूल में पंकज को 88.2% व इंटर में 92.4% अंक मिले थे. पॉलीटेक्निक के अलावा पंकज ने जेईई एडवांस की परीक्षा भी दी है. पंकज के एक छोटा भाई और एक छोटी बहन हैं. दोनों यूपी बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हैं और दोनों कक्षा 9 में हैं. उन्हें जेईई एडवांस में सफलता मिलने की भी पूरी उम्मीद है.

"मैं बहुत ही गरीब परिवार से हूं. मेरी और मेरे परिवार की बस यही इच्छा है कि पढ़-लिखकर आईएएस बनूं, इसलिए इंजीनियरिंग के बाद सिविल परीक्षा की तैयारियां भी करूंगा".

-पंकज कुमार पटेल, पॉलीटेक्निक टॉपर छात्र

Last Updated : Sep 29, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details