वाराणसीःउत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद की 86वीं बोर्ड की प्रथम बैठक शुक्रवार को हई. बैठक में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं. सुनील भराला ने कहा कि जहां काशी विश्वनाथ भगवान शंकर विराजमान हों, वहां ज्ञानवापी मस्जिद का होना अनुचित लगता है. उन्होंने कहा कि आज जो उत्तर प्रदेश के कारखानों, दुकानों में कार्य करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम कल्याण परिषद की कल्याणकारी योजनाएं जो प्रचलित की जा रही है. उन योजनाओं का लाभ उनके घर में किस प्रकार से पहुंचे, इसको लेकर बोर्ड की बैठक में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ.
वहीं, ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे प्रकरण में वादी पक्षकारों द्वारा शिवलिंग मिलने के सवाल पर पं. सुनील भराला ने कहा कि 'एक शिवभक्त हिन्दू सनातन के नाते बात करूं तो कोई भी व्यक्ति इस बात को सोचेगा जहां काशी विश्वनाथ भगवान शंकर विराजमान हों, वहां ज्ञानवापी मस्जिद का होना अनुचित लगता ही है. क्योंकि काशी विश्वनाथ पूरे विश्व के विश्वनाथ है, जो काशी में विराजमान हैं. फिलहाल निर्णय तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आधार पर होगा.'