वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2021 गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया. चुनाव परिणाम आते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थक अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहना कर जीत की बधाई दी. बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर पंडित धीरेन्द्र नाथ शर्मा ने जीत दर्ज की है. वहीं महामंत्री पद पर रत्नेश्वर पांडेय ने जीत हासिल की है. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार सिन्हा विजयी हुए हैं.
अध्यक्ष पद पर 8 प्रत्याशियों में से पंडित धीरेन्द्र नाथ शर्मा को कुल 1408 मत पड़े. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश कुमार सिंह को 734 मतों से हराया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों में अनूप कुमार सिन्हा को सर्वाधिक 921 मत पड़े. इसके अलावा महामंत्री पद के 6 प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत रत्नेश्वर कुमार पांडेय को 1096 मत मिले. पंडित धीरेन्द्र नाथ शर्मा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित प्रजानाथ शर्मा के भाई हैं.