उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कथक सम्राट को कुछ इस अंदाज में उनके शिष्यों ने किया नमन, गंगा में प्रवाहित की गईं अस्थियां

गंगा में विसर्जित की गईं पंडित बिरजू महाराज की अस्थियां कथक के शिखर पुरुष पंडित बिरजू महाराज की अस्थियां शनिवार को वैदिक रीति से पूजन के बाद गंगा के मध्य धारा में विसर्जित कर दी गई. काशी के कलाकार समाज ने नम आंखों से अपने प्रिय कलाकार को अंतिम विदाई दी. इससे पूर्व अस्सी घाट पहुंचने पर अस्थि कलश का पूजन शतीर्थ पुरोहित पंडित रवि पांडेय ने कराया.

etv bharat
पंडित बिरजू महाराज

By

Published : Jan 22, 2022, 4:31 PM IST

वाराणसी: कथक सम्राट पद्म विभूषण बिरजू महाराज की अस्थियां शनिवार को वैदिक रीति से पूजन के बाद गंगा के मध्य धाराओं में विसर्जित कर दी गई. इससे पहले अस्थि कलश के अंतिम दर्शन के लिए कबीरचौरा और सिगरा के कस्तूरबा नगर कॉलोनी (Kasturba Nagar Colony) स्थित नटराज संगीत अकादमी परिसर (Natraj Sangeet Academy Complex) में रखा गया. काशी के कलाकारों और पंडित बिरजू महाराज के प्रशंसकों ने पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की. बाद में अस्थि कलश को अस्सी घाट लाया गया.

इसे भी पढे़ंःपद्म विभूषण बिरजू महाराज के निधन पर बनारस घराने के कलाकारों ने व्यक्त किया शोक

अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में पंडित बिरजू महाराज के बड़े पुत्र पंडित जय किशन महाराज और शिष्या शाश्वती सेन के अलावा परिवार के अन्य लोग भी अस्थि विसर्जन के समय मौजूद रहे. बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि और नमन करने का अनूठा अंदाज में उनके शिष्यों और उनके चाहने वालों ने दी. कलश के आस-पास उनके शिष्यों ने इकट्ठा होकर कथक की थाप संग और सत्कार संग हाथों की थाप से अपने गुरु को पुष्पांजलि अर्पित की.

बता दें कि, पिछले दिनों 17 जनवरी को पंडित बिरजू महाराज का दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था. एक दिन पहले उनकी अस्थियों को लखनऊ स्थित गोमती नदी में प्रवाहित किया गया था और आज उनका परिवार अस्थि कलश लेकर वाराणसी पहुंचे थे, जहां विधि विधान के बाद उनकी अस्थियों का विसर्जन गंगा में की गयी.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details