वाराणासी: जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पंचायत भवनों को मिनी सचिवालय बनाने और उसी तरह से कार्य करने का निर्देश पिछले दिनों दिया था. इस पर काम शुरू हो गया है. हालांकि अभी बहुतायत गांव में पंचायत भवन नहीं है. जिले में नए निर्मित हो रहे लगभग 180 पंचायत भवनों में से एक दर्जन के आसपास ही तैयार हो पाए हैं, शेष पर काम हो रहा है. बावजूद प्रशासन ने सेवापुरी के 87 ग्राम पंचायतों में से 52 पंचायत भवनों को मिनी सचिवालय के रूप में तैयार करने में जुट गया है.
मिनी सचिवालय से होगी लोगों को सुविधा
सबसे पहले पंचायत भवनों की दीवार पर लेखपाल सचिव समेत अन्य जरूरी फोन नंबरों को अंकित कराया जा रहा है. इसके बाद उक्त अधिकारियों के मिलने का तय समय भी इस पर लिखा जाएगा. इसके साथ ही तय समय में संबंधित अधिकारियों को पंचायत भवन में आकर बैठना अनिवार्य होगा. ग्रामीण उक्त अवधि में संबंधित अधिकारी से आकर मिल सकेंगे. जमीन खेत आदि की पैमाइश जहां करा सकेंगे, वहीं विभागीय योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. अगले चरण में पंचायत भवनों में जन सुविधा केंद्र भी खोलने की तैयारी है. कमिश्नर की ओर से इस आशय का आदेश भी जारी कर दिया गया है.