उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीपीई किट पहनकर दुकानदार बेच रहा पान, फोटो वायरल - वाराणसी पीपीई किट वाला पान दुकानदार

यूपी के वाराणसी में एक पान दुकानदार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट पहनकर पान बेच रहा है. पान दुकानदार की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

दुकारनदार पीपीई किट पहनकर बेंच रहा पान
दुकारनदार पीपीई किट पहनकर बेंच रहा पान

By

Published : Jul 13, 2020, 4:20 PM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों के साथ खतरा भी बढ़ता जा रहा है. दुकानें तो खुल रही हैं, लेकिन लोगों को अब पहले से भी सावधानी बरतनी होगी, इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के एक पान दुकानदार ने पीपीई किट पहन ली. दुकानदार कोरोना को मात देने के लिये पीपीई किट पहनकर पान बेच रहा है. पान दुकानदार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह दुकानदार वाराणसी में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पीपीई किट पहनकर बेंच रहा पान
ईटीवी भारत ने जब इस फोटो की सत्यता जानने के लिए अपनी पड़ताल शुरू की तो पता चला कि भेलूपुर थाना अंतर्गत शहर के सबसे पास कॉलोनी गुरुधाम में यह पान की दुकान है. हम लोगों ने अब तक केवल डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को ही पीपीटी किट पहनते देखा था. लेकिन अब बनारस का पान बेचने वाला दुकानदार इसे पहने के बाद से चर्चा में है. जब पान दुकानदार से इसके बारे में पूछा तो उसने हमें बताया कि इससे लोगों की जागरूकता बढ़ेगी.

दुकानदार को मिल रही सराहना
पान बेचने वाले विशाल चौरसिया का कहना है कि कोरोना का कहर अब ज्यादा हो गया है. हमारे घर में बच्चे हैं. मेरी आमदनी भी कम है. ऐसे में सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. इसलिए मैं पीपीई किट पहनकर ही दुकानदारी कर रहा हूं. इसमें गर्मी लगती है, परेशानी होती है पर कोरोना से बचाव से बढ़कर कुछ भी नहीं है. दूसरी तरफ पान लेने आ रहे लोग भी कोरोना के प्रति सतर्क हो रहे हैं. इससे मेरा प्रयास लोगों को भी जागरूक करना है. ग्राहक मेरी इस पहल को सराह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details