वाराणसीः कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा के नाम से पाकिस्तानी हैकर ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बना ली है. इस प्रोफाइल में दिए गए फर्जी फोन नंबर के जरिए लोगों से पैसे और गिफ्ट की डिमांड की जा रही है.
वाराणसी के डीएम-कमिश्नर की पाकिस्तानी हैकर ने बनाई फर्जी प्रोफाइल, फोन से मांग रहा रुपए और गिफ्ट - Varanasi commissioner
21:09 May 15
वाराणसी के डीएम-कमिश्नर की पाकिस्तानी हैकर ने बनाई फर्जी प्रोफाइल, फोन से मांग रहा रुपए और गिफ्ट
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व ने कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल के नाम से एक प्राइवेट मोबाइल नंबर 9797370756 पर उनकी फोटो लगाकर फ़र्ज़ी प्रोफाइल बनाया है. उनके सरकारी फ़ोन की कॉटैक्ट लिस्ट के अधिकारियों और व्यक्तियों के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर गिफ्ट और रकम की मांग की जा रही है.
डीएम के मुताबिक उनके नाम पर भी एक फर्जी मोबाइल नंबर 7286907727 इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें उनकी फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल बनाया गया है. इस फोन नंबर के जरिए भी लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पैसे और गिफ्ट की डिमांड की जा रही है. दोनों ही मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया प्रोफाइल फर्जी है. नंबरों की जांच पर लोकेशन पाक बार्डर आ रही है. अपील की गई है कि जनता इन नंबरों के जरिए आने वाले फोन से सावधान रहें. किसी की कोई भी डिमांड न माने. साइबर सेल इसकी जांच कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप