वाराणसी: कोविड-19 को हराने के लिए पूरा विश्व तैयार है. लॉकडाउन के दौरान देशभर में सभी स्कूलें भी बंद हैं. वहीं, स्कूलों के बंद होने से छात्र बोर होने से बचने के लिए घरों में रहकर ही अपनी-अपनी कलाकृतियों का अनोखा नमूना पेश कर रहे हैं.
कुछ ऐसा ही करतब वाराणसी जिले के भेलूपुर में रहने वाला शिवांश तिवारी ने दिखाया है. शिवांश ने एक स्केच ड्राइंग बनाकर एक अनोखा मैसेज देने की कोशिश की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ड्राइंग. दरअसल, कक्षा 7वीं में पढ़ने वाले शिवांश इन दिनों अपने नानी के घर आए हुए हैं. यहां घर में रह कर उसने एक पेंटिंग बनाई, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पेंटिंग के जरिए पूरे वर्ल्ड को करोना वायरस से किस तरह बचाया जाए, इसका मैसेज दिया गया है. पेंटिंग में भारत बनाया गया है, जिसके बीचों-बीच 'लॉकडाउन' और 'स्टे होम स्टे सेफ' लिखा है.
जूनियर आर्टिस्ट शिवांश तिवारी ने बताया कि यह पेंटिंग इसलिए बनाए हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों. शिवांश ने कहा कि मैं उन डॉक्टर, मीडियाकर्मी, पुलिस वाले, सफाईकर्मी और उन सभी को थैंक्स कहना चाहता हूं, जो हमारे लिए इस वायरस से लड़ रहे हैं.