वाराणसीःशिव की नगरी काशी में रामायण के प्रमुख प्रसंगों की पेंटिंग 7 फीट ऊंची और 125 फीट लंबी कैनवास पर बनाई जा रही है. अयोध्या शोध संस्थान संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुधाम मंदिर में आयोजित रामायण कॉन्क्लेव में तीन दिवसीय कला शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य रूप से 12 और लगभग 40 सहयोगी कलाकारों मदद से इतनी बड़ी कैनवास पर पेंटिंग बनाई जा रही है. जिसमें भगावन के राम के जन्म से लेकर वनवास जाने तक मुख्यरूप से चित्रण किया जा रहा है.
विशाल कैनवास पर उकेरे जा रहे रामायण के प्रमुख प्रसंग, देखें पेटिंग... - Ayodhya Research Institute Sanskrit Department Uttar Pradesh
यूपी के वाराणसी में भगवान राम और रामायण के प्रमुख प्रसंगों की पेंटिंग 7 फीट ऊंची और 125 फीट लंबी कैनवास पर बनाई जा रही है. इस पेंटिंग को करीब 52 कलाकार मूर्तरूप दे रहे हैं.
कैनवास पर उकेरे जा रहे रामायण के प्रमुख प्रसंग.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर में नई पहल: मेहंदी और नींबू की बगिया से महिलाओं को मिलेगा रोजगार
अलीगढ़ के सुमित कुमार ने बताया कि भगवान श्री राम के अलग-अलग रूप के ऊपर यह पेंटिंग बनाई जा रही है. प्रमुख रूप से एक कैनवास पर पेंटिंग बनाई जा रही है. सती के वियोग में शिव, भगवान राम शिव की पूजा करते हुए. तुलसीदास की पेंटिंग. वाल्मीकि जी की पेंटिंग बनाई जा रही है.
TAGGED:
वाराणसी में रामायण कॉन्क्लेव