उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन - Five-day painting exhibition organized

वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भारत कला भवन म्यूजियम में पांच दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में कलाकारों ने स्त्रियों के जीवन में पड़ने वाली परेशानियों के साथ खुशियों को प्रस्तुत किया गया है.

etv bharat
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Dec 24, 2019, 12:42 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत कला भवन म्यूजियम में पांच दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कलाकार ने नारी जीवन के हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी कल्पना को रंगों और रेखाओं के माध्यम से पेंटिंग में प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी में 70 से ज्यादा पेंटिंग लगाई गई हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन.
प्रदर्शनी में पेंटिंग के माध्यम से खासकर स्त्रियों के जीवन में पड़ने वाली परेशानियां और खुशियों को प्रस्तुत किया गया है. पेंटिंग में एक बच्ची के जन्म से लेकर युवावस्था तक, किन-किन परेशानियों से गुजरती है के साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, यौन उत्पीड़न, बलात्कार जैसे दर्द को बहुत ही खूबसूरती से कैनवास पर प्रदर्शित किया गया है.
र्तमान समय में हमारे किसान की जो हालत है उसको भी कई पेंटिंग में कैनवास पर उकेरा गया है. कलाकार संजय कुमार ने बताया कि पेंटिंग किसान और महिलाओं पर आधारित है. अपने छोटे से प्रयास में महिला के हर उस पल को पेंटिंग में दर्शाने का प्रयास किया है, जिसमें वह बहुत खुश और बहुत ही दुख होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details