उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: महिला दिवस पर बीएचयू में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन - बीएयू में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन

यूपी के वाराणसी में महिला दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बीएचयू सहित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, धीरेंद्र महिला विद्यालय और अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शनी का शीर्षक 'बाधाएं कब तक बांधेगी' रखा गया है.

etv bharat
बीएयू में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Mar 4, 2020, 12:25 PM IST

वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. 'बाधाएं कब तक बाधेंगी' शीर्षक पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र महिला कलाकारों द्वारा बनाई गए 100 चित्रों को प्रदर्शित किया गया.

बीएयू में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन.
बीएचयू में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजनचित्रकला प्रदर्शनी में कलाकारों ने महिलाओं के वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों के प्रति अपनी अनुभूति को व्यक्त करने का प्रयास किया. जिसमें पेंटिंग,पोस्टर कोलाज और इंस्टॉलेशन भी बनाए गए. इस आयोजन में बीएचयू सहित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ धीरेंद्र महिला विद्यालय और अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. पेंटिंग के माध्यम से महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न के साथ-साथ उन महिलाओं के बारे में बताया गया जो समाज में एक मिसाल के रूप में अपने आप को स्थापित करती हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी:बीएचयू में एकल प्रदर्शनी 'चेतना' का हुआ उद्घाटन

'बाधाएं कब तक बांधेगी' शीर्षक पर बनी पेंटिंग
डॉ. उत्तमा दीक्षित ने बातया कि पेंटिंग प्रदर्शनी के साथ यहां पर दो दिनों का वर्कशॉप हो रहा है. यह प्रदर्शनी बेहद ही खास है क्योंकि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. यहां पर 100 से ज्यादा पेंटिंग्स लगाई गई हैं. हमारी थीम का नाम है 'बाधाएं कब तक बांधेगी' महिलाओं के जीवन में जो भी मुश्किलें आती हैं उन्हें कैसे उनको पार पाना है. उनके लिए है कि वह हताश न हों,बल्कि इससे आगे हैं. समाज में अपनी बातों को कह सकें और अपनी चीजों को समझ सके. समाज में महिलाओं के किस तरह का दुर्व्यवहार हो रहा है किस तरह की घटनाएं हो रहे हैं इस पर बीयर पेंटिंग आधारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details