उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वारणसीः बीएचयू के छात्रों ने कलाकृतियों के माध्यम से उकेरा सोशल मीडिया का प्रभाव - varanasi latest news

बीएचयू के दृश्य कला संकाय में वुधवार को 'विविध रंग' नामक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. प्रदर्शनी में एमएफए अंतिम वर्ष के छात्रों ने चित्र कला के माध्यम से समाज, प्रकृति और मनुष्य पर पड़ रहे सोशल मीडिया के प्रभाव को दर्शाया.

विविध रंग नामक चित्र प्रदर्शनी.

By

Published : Sep 19, 2019, 7:32 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 18 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलने वाली 'विविध रंग' चित्र कला प्रदर्शनी लगाई गई है. छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए अनूठे पेंटिंग को दीवारों पर लगाया गया है. भारी संख्या में लोग पेंटिग्स को देखने आ रहे हैं.

बीएचयू में चल रही है चित्रकला प्रदर्शनी.


चित्रकला की इन कृतियों में हमारे सामाजिक सरोकारों को जोड़ती हुई कृतियां हैं, कृतियों में सोशल बिहेवियर, सोशल मीडिया का असर, एक दिव्यांग चित्रकार का संघर्ष, मानव और पेड़ का अंतर्संबंध, स्त्री का समाज में स्थान पाने का संघर्ष, कटे पेड़ों और प्रकृति आपदाओं का मनुष्यता पर असर आदि सामाजिक अवयवों का प्रभाव दिखाया गया है.

इसे भी पढे़ंः- वाराणसी में भारतीय लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली पर हुआ व्याख्यान


यह पेंटिंग रही खास
प्रदर्शनी में कुल 30 छात्रों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई है, चित्रकला में एक पेंटिंग लोगों को खासा आकर्षित की, जिसमें मन जब सोचता है तो किस तरह की आकृति हमारे मन के अंदर और दिमाग के अंदर होती है. एक छात्र ने घाट के चित्र में केतली बनाया है वह छात्र इस चित्र के माध्यम से बनारस की संस्कृति को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details