उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: डीरेका में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - UP news

यूपी के वाराणसी जिले में बुधवार को डीजल रेल इंजन कारखाना द्वारा रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर स्‍वच्‍छ प्रतिस्‍पर्धा’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत स्‍कूली बच्‍चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Varanasi news
Varanasi news

By

Published : Sep 30, 2020, 10:45 PM IST

वाराणसी: रेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर डीजल रेल इंजन कारखाना में 'स्वच्छता ही सेवा' का अभियान चलाया जा रहा है. 16 सितम्बर से 30 सितम्‍बर तक आयोजित ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा’ की श्रृंखला में मंगलवार को डीजल रेल इंजन कारखाना में ‘स्‍वच्‍छ प्रतिस्‍पर्धा’ के अंतर्गत स्‍कूली बच्‍चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

दो वर्गों में बांटकर हुई प्रतियोगिता
पखवाड़े के दौरान डीरेका कर्मियों के स्‍कूली बच्‍चों के मध्‍य कोविड-19 एवं स्‍वच्‍छता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता की प्रविष्टियां ऑनलाइन आमंत्रित की गई थीं. कक्षा 5 व इससे ऊपर दो वर्गों में बांटी गई इस चित्रकला प्रतियोगिता में बड़ी संख्‍या में प्रविष्टियां प्राप्‍त हुईं.


वहीं एक से बढ़कर एक प्राप्‍त प्रविष्टियों में बच्‍चों ने अपने कल्‍पनाशीलता के माध्‍यम से कोविड-19 के दौर में स्‍वच्‍छता के महत्‍व को शानदार ढंग से उकेरने का प्रयास किया. इस प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details