उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.

ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे.
ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे.

By

Published : Sep 13, 2020, 9:24 PM IST

वाराणसी: जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग- 56 पर रविवार को सायंकाल सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. वहीं जौनपुर की ओर से आ रहे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी जाम में फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और कैबिनेट मंत्री के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खोला. इस दौरान हाइवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा. घटना जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के गांव कैथौली की है.

बड़ागांव थाना क्षेत्र के चनौली गांव निवासी 24 वर्षीय अभिषेक पटेल घर से साइकिल पर गेहूं लेकर फूलपुर थाने के कैथौली गांव में आटा चक्की पर आया था. वह जब घर वापस लौट रहा था उसी समय पीछे से आ रही टाटा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मुआवजे की मांग करते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर हाइवे पर जाम लगा दिया.

इस दौरान जौनपुर की तरफ से कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का काफिला वाराणसी आ रहा था और जाम में फंस गया. कैबिनेट मंत्री भी मौक पर पहुंचे और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए, इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जाम खोला. वहीं फूलपुर थानाध्यक्ष सनवर अली ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन को फूलपुर में पकड़ लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मृतक के पिता त्रिलोकी पटेल ने बताया कि तीन बेटों ने वह दूसरे नंबर का था और काफी होनहार था. वह सूरत में रहकर इंब्राइडरी मशीन चलाता था. लॉकडाउन के दौरान वह घर आ गया था. घर पर आटा खत्म हो गया था. वह साइकिल से गेंहू लेकर आटा चक्की पर रखने गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details