उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - genral daiyer

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100 वीं बरसी पर काशीवासियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

पुलिस ने दिया शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर

By

Published : Apr 13, 2019, 8:25 PM IST

वाराणसी : जलियांवाला बाग हत्याकांड के सौ साल पूरे होने के मौके पर वाराणसी में शहीदों को याद किया गया. इस दौरान शहर के गिरिजाघर चौराहे पर शहीद उधम सिंह स्मारक पर मेला और सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया. साथ ही पुलिस ने गोलीकांड के शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100 वीं बरसी
कार्यक्रम की मुख्य बातें
अखिल भारतीय शहीद उधम सिंह स्मारक समीति ने किया आयोजन. - पुलिस टीम ने शस्त्र झुकाकर शहीदों को दी शोक सलामी.- कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने गाया राष्ट्रीय गीत.- सर्वधर्म प्राथना में कुरान, गीता और बाईबिल का पाठ किया गया.
जलियांवाला बाग हत्याकांड
13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग में हो रही थी जनसभा. - स्थानीय नेता डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ. सत्यपाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे लोग. - मुखबिर की सूचना पर ब्रिटिश फौज ने बाग को घेरा. - जनरल डायर के आदेश पर पुलिस ने निहत्थे लोगों पर बरसाई गोलियां. - सैकड़ों लोगों की हुई मौत, मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल.

जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने हमारे हजारों निर्दोष लोगों को गोलियों से भून दिया. उन शहीदों की याद में हम हर साल शोक सभा रखते हैं. इस वर्ष उस भीषण नरसहांर के सौ साल पूरे हो गए हैं इसलिए आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
-प्रभात वर्मा, महासचिव- शहीद उधम सिंह मदर इंडिया धर्मनिरपेक्ष ट्रस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details