वाराणसी : संस्कृत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले प्रो. भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी 'वागीश' शास्त्री का निधन हो गया है. प्रो. भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी पद्मश्री से सम्मानित हो चुके थे. वागीश शास्त्री काफी समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के कारण बुधवार की रात को उनका निधन हो गया.
पद्मश्री वागीश शास्त्री योग, तंत्र विद्या के मर्मज्ञ थे. उनकी आयु 88 वर्ष थी. उन्हें वर्ष 2018 में पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया गया था. वागीश शास्त्री को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर संस्कृत, साहित्य, व्याकरण, भाषा-वैज्ञानिक और तंत्र विद्या में योगदान के लिए पुरुस्कृत किया गया था.
प्रो. वागीश शास्त्री का जन्म 24 जुलाई 1934 में मध्यप्रदेश के सागर जनपद के बिलइया ग्राम में हुआ था. उन्होंने 1959 में वाराणसी के टीकमणि संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत प्राध्यापक के रूप में अपने अध्यापकीय जीवन की शुरुआत की थी. इसके बाद वह संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में अनुसंधान संस्थान के निदेशक व प्रोफेसर के पद पर 1970 में नियुक्त हुए और 1996 तक यहां पर कार्यरत रहे.