वाराणसी: पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की बेटी संगीता मिश्रा की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन ने प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गटित की है. 20 दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आने पर परिजन मामले को सीएम-पीएम तक ले जाने की बात कह रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि मौत के इतने दिन जाने के बाद भी उन्हें सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराए गए.
मेडविन हॉस्पिटल को बन्द करने की मांग
29 अप्रैल को मेडविन हॉस्पिटल में पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी संगीता मिश्र की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबंधन सात दिन हम लोगों को बेटी से मिलने नहीं दिया गया. जब पूरे मामले में पीएम से गुहार लगाई तो डीएम के मध्यस्थता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कराई गई. हम लोगों को हमेशा कहा जाता रहा कि संगीता अच्छी है, फिर एक दिन अचानक मौत की सूचना दी जाती है.
छन्नूलाल मिश्र की छोटी बेटी नर्मता मिश्रा ने बताया कि हम लोग सिर्फ हॉस्पिटल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज मांग कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन फुटेज देने के लिए सामने नहीं आ रहा है. पंडित छन्नूलाल मिश्र के परिवार ने जांच कर मेडविन हॉस्पिटल को बन्द करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने बेटी की मौत पर वीडियो जारी कर मांगा इंसाफ