वाराणसीःपद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपनी बेटी की मौत के बाद एक वीडियो जारी कर इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी बीमारी की खबर गलत है. बता दें कि पंडित छन्नूलाल मिश्र की पत्नी एवं बेटी की तीन दिनों के अंतराल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी.
तीन दिन के अंतराल में दो मौतें
पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के पूरे परिवार पर तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब तीन दिन के अंतराल पर घर में दो मौत हुईं. छन्नूलाल मिश्र की पत्नी का कोविड की वजह से 26 अप्रैल को निधन हो गया. इसके बाद बड़ी बेटी संगीता मिश्रा (48 वर्ष) का भी 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से देहांत हो गया. उनका इलाज मैदागिन स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. उसी समय पंडित छन्नूलाल मिश्र की छोटी बेटी नम्रता ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की. उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की थी. फुटेज न मिलने पर हंगामा भी किया था. बुधवार को पंडित छन्नू लाल मिश्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके बेटी की मृत्यु पर न्याय मांगा है.