उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पद्मश्री सोमा घोष ने गीत गाकर टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं - cricket match between india and australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही देर में क्रिकेट विश्वकप 2019 का मैच शुरू होने वाला है. इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासी दीवानगी देखने को मिल रही है. सभी जीत की दुआ कर रहे हैं. वहीं, पद्म श्री मशहूर गायिका सोमा घोष ने गीत गाकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.

मीडिया से बातचीत करतीं पद्मश्री सोमा घोष.

By

Published : Jun 9, 2019, 3:00 PM IST

वाराणसी:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को वर्ल्ड कप का मैच होने जा रहा है. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिली जीत के बाद भारत दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रही है. वहीं, मैच से पहले बनारस घराने की पद्मश्री सोमा घोष ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपने गीत के माध्यम से शुभकामनाएं दी है.

मीडिया से बातचीत करतीं पद्मश्री सोमा घोष.

भारत को विश्वविजेता बनाने की जिम्मेदारी कोहली पर

  • पद्मश्री लोक गायिका सोमा घोष ने संगीत के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम का हौंसला अफजाई की है.
  • सोमा घोष ने गीत गाकर कामना की है कि भारत यह मैच जीते.
  • उन्होंने संगीत के माध्यम से कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी को याद करते हुए कहा कि टीम के कप्तान विराट कोहली पर इस बार का वर्ल्ड कप भारत को दिलाने की जिम्मेदारी है.

विश्वकप 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही पूजा पाठ करके भारतीय टीम के जीतने की कामना कर रहे हैं. ऐसे में संगीत और कला के प्रेमियों ने भी भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया है और उनको शुभकामनाएं भी दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details