उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मण्डलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से 400 बेड को मिलेगी संजीवनी - oxygen plant installed in varanasi

वाराणसी में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से लड़ने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. वाराणसी के शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में महाराष्ट्र से मंगाया गया 1005 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. जो 200 बेड पर सुविधाएं पहुंचाएगा. वहीं, दूसरा प्लांट इंडियन ऑयल की ओर से लगाया जाएगा.

राज्यमंत्री आशुतोष टंडन .
राज्यमंत्री आशुतोष टंडन .

By

Published : Jun 5, 2021, 5:14 PM IST

वाराणसी:कोरोना महामारी के दूसरे दौर में शासन-प्रशासन ने ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए हर संभव कवायद की. इसी क्रम में प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारियां कर रही है. जिसके तहत जनपद के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी के शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में महाराष्ट्र से मंगाया गया 1005 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. जो 200 बेड पर सुविधाएं पहुंचाएगा.

राज्यमंत्री आशुतोष टंडन .

इस बाबत मंडली अस्पताल के एसआईसी प्रसन्ना कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से तैयारियां कर रहा है. इसी के तहत सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया मंडलीय अस्पताल में 1005 एलपीएम वाला ऑक्सीजन प्लांट महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मंगाया गया है. जिसे स्थापित किया जा रहा है.

400 बेड को मिलेगा ऑक्सीजन
उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट से मंडलीय अस्पताल के 100 बेड व एमसीएच विंग के 100 बेड को मदद मिलेगी. इसके बाद दूसरा प्लांट इंडियन ऑयल की ओर से लगाया जाएगा. यह इससे अस्पताल के 200 अन्य बेड को राहत मिलेगी. जिससे भविष्य में कुल 400 बेड को मदद मिलेगी.

नगर विकास राज्यमंत्री ने अस्पताल का किया निरीक्षण
शनिवार को नगर विकास राज्यमंत्री आशुतोष टंडन ने मंडली अस्पताल का निरीक्षण कर वहां लगाया जा रहे ऑक्सीजन प्लांट को देखा. साथ ही वैक्सीनेशन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में व्यापक पैमाने पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. इससे जहां सरकारी अस्पताल आत्मनिर्भर हुए हैं. वही जरूरतमंद मरीजों को आवश्यकतानुसार सुविधाजनक तरीके से तत्काल ऑक्सीजन मिल जाएगा.

राज्यमंत्री आशुतोष टंडन .

इसे भी पढ़ें -सोमवार से यूपी के 67 जिलों में मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details