वाराणसीः उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और बेड की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लखनऊ से लेकर वाराणसी तक के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की शिकायत और बेड फुल हो जाने की बात सामने आ रही है, जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार और रेलवे की पहल पर देश में चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस लिक्विड ऑक्सीजन को लेकर देर रात वाराणसी पहुंची.
20 हजार लीटर आया ऑक्सीजन
शुक्रवार की देर शाम बोकारो स्थित स्टील प्लांट से ऑक्सीजन लेकर यह स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस यूपी के लिए रवाना हुई थी और देर रात लगभग 1:50 बजे वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां भारी सुरक्षा के बीच लिक्विड ऑक्सीजन से भरे 20 हजार लीटर के एक टैंकर को इस एक्सप्रेस से उतारा गया. ऑक्सीजन एक्सप्रेस से उतारे गए टैंकर को रामनगर स्थित ऑक्सीजन प्लांट ले जाया गया है. जहां पर सिलेंडर्स में भरकर ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पतालों में की जाएगी.
दो टैंकर लखनऊ रवाना
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची लिक्विड ऑक्सीजन के तीन टैंकरों में से एक टैंकर को रामनगर ऑक्सीजन प्लांट में सुरक्षा के बीच भेजा गया. वहीं दो टैंकरों को ऑक्सीजन एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना किया गया है.