उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोकारो से ऑक्सीजन की तीसरी खेप पहुंची वाराणसी - बोकारो से ऑक्सीजन

'जीवनदायनी ऑक्सीजन' की तीसरी खेप सोमवार को बोकारो से वाराणसी पहुंची. वाराणसी से ऑक्सीजन टैंकर को सड़क मार्ग से मिर्जापुर और आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया.

वाराणसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर.
वाराणसी पहुंची ऑक्सीजन टैंकर

By

Published : Apr 27, 2021, 6:08 AM IST

वाराणसीः कैंट रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात झारखंड के बोकारो से चली लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की तीसरी खेप पहुंची. कैंट स्टेशन के वाशिंगलाइन में बने रैंप पर अनलोड कराने के बाद टैंकर को सड़क मार्ग से मिर्जापुर के लिए रवाना कर दिया गया. बोकारो स्टील सिटी से सुबह लगभग 7 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस-3 चलाई गई थी. ट्रेन में 90 टन एलएमओ की क्षमता के पांच टैंकर लदे हुए थे.

वाराणसी पहुंची ऑक्सीजन ट्रेन.

इसे भी पढ़ें:बेजुबानों की मसीहा बनीं वाराणसी की सोनम

मिर्जापुर और आजमगढ़ भेजा गया ऑक्सीजन टैंकर
यांत्रिक विभाग के कर्मचारियों ने वाराणसी कोटे के टैंकर को काटकर अलग किया. दूसरा पावर इंजन जोड़कर टैंकर लदे वैगन को शंटिंग करते हुए वाशिंगलाइन स्थित अनलोडिंग स्थल तक लाया गया. यहां टैंकर के पहियों में हवा भरकर उसे मालगोदाम गेट से बाहर निकाला गया. करीब रात्रि 9 बजे ऑक्सीजन टैंकर को सुरक्षा घेरे में मिर्जापुर और आजमगढ़ के लिए भेजा गया. इस मौके पर एडीएम सिटी सहित आरपीएफ, जीआरपी के साथ जिला पुलिस की टीम भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details