वाराणसीः वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबंधित सीएचएस गर्ल्स और ब्वॉयज स्कूल में लॉटरी सिस्टम के विरोध में छात्रों ने कैंपस में कुलपति आवास के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के जरिए संदेश दिया गया कि सीएचएस जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश का आधार लॉटरी न बनाई जाए. अगर ऐसा होता है तो छात्रों का भविष्य एक मृतक के समान हो जाएगा. इस वजह से ही ऐसा प्रदर्शन किया गया.
बीएचयू में कुलपति आवास के बाहर प्रतीकात्मक अर्थी पर इस वजह से फूट-फूटकर रोए ये छात्र - Kashi news
वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के बाहर प्रतीकात्मक अर्थी के पास छात्र फूट-फूटकर रोए. चलिए जानते हैं इसकी वजह.
बीएचयू में छात्रों ने किया यह अनोखा प्रदर्शन.
विश्वविद्यालय कुलपति आवास के बाहर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रतीकात्मक अर्थी के पास विलाप किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और लाटरी व्यवस्था का जमकर विरोध किया.