वाराणसी: कमिश्नरेट सिस्टम लागू होते ही वाराणसी में पुलिसिंग प्रणाली में बदलाल हुआ है और वह वृहद् हुई है. जिसके बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के लिए अलग भवन बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. भवन के लिए लगे हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की देखरेख में बिल्डिंग का प्लान तैयार हो गया है. यह भवन काशी की आर्किटेक्चरल संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह डिटेल बिल्डिंग प्लान पुलिस विकास निगम को भेज दिया गया है. इसके अलावा यह इमारत पब्लिक फ्रेंडली, मल्टी यूटिलिटी फीचर्स के साथ लैस होगी.
नए वर्ष में बनकर तैयार होगी पुलिस कमिश्नरेट भवन की रूपरेखा - वाराणसी ताजा समाचार
वाराणसी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होते ही पुलिसिंग प्रणाली वृहद हो गई है. इसके लिए नई बिल्डिंग बनाने की कवायद भी शुरु हो गई है. कैसी होगी यह बिल्डिंग और इसमें क्या कुछ खास होगा जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय भवन पुलिस लाइन के सामने पीएमटी वर्कशॉप में 3064 वर्ग मीटर जमीन में बनेगा. कमिश्नेट के बहुमंजिला भवन में विभिन्न न्यायालय के लिए अलग-अलग कोर्ट रूम बनेंगे. यह बिल्डिंग पब्लिक फ्रेंडली और मल्टी यूटिलिटी फीचर्स से लैस होगी. पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन का कार्यालय मच्छोदी में 14,500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनेगा. पुलिस कमिश्नरेट और काशी जोन के कार्यालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. कमिश्नरेट के वरुणा जोन का कार्यालय पूर्व के एसएसपी ऑफिस से ही संचालित होगा.
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट के नए भवनों के निर्माण के लिए शासन स्तर से PAN को संस्था नामित किया गया है. PAN के इंजीनियरों और आर्किटेक्ट के साथ अब तक 4 बार विस्तृत बैठक कर कार्यालय के भवनों के नक्शे पर सहमति बनाई गई है. उन्हें कहा गया है कि वह जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करें. इस संबंध में पैन के सीएमडी को पत्र भेज दिया गया है.