उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी की ये संस्था कोरोना मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करा रही भोजन - वाराणसी ओएस बाल कुंदन संस्थान

वाराणसी की 'ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन' कोरोना पीड़ितों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रही है. इसके लिए संस्था ने अपना व्हाट्सएप नंबर (7307344276) भी जारी किया है.

ओएस संस्था ने जारी किया नंबर.
ओएस संस्था ने जारी किया नंबर.

By

Published : Apr 27, 2021, 8:05 AM IST

Updated : May 19, 2021, 7:12 PM IST

वाराणसी: कोरोना काल में जहां देश में नकारात्मकता का माहौल है, वहीं वाराणसी के कुछ समाजसेवी संस्था कोरोना मरीजों के चेहरे पर खुशी लाने का काम कर रहे हैं. शहर के 'ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन' ने कोरोना मरीजों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. यह संस्था कोरोना मरीजों को 14 दिन मुफ्त भोजन मुहैया कराती है.

भेजनी होती है आरटी-पीसीआर रिपोर्ट

काशी की संस्था 'ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन' ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र संस्था के साथ मिलकर कोरोना मरीजों की मदद करने की पहल की है. इस संस्था ने शुरुआत में 100 मरीजों को भोजन उपलब्ध कराते हुए काम शुरू किया था, जो अब 600 कोरोना पीड़ितों तक प्रतिदिन भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है. इसके लिए संस्था ने बकायदा अपना व्हाट्सएप नंबर (7307344276) जारी किया है.

इसे भी पढ़ें :मरीजों के लिए समाजसेवियों ने कबाड़ से तैयार किए 100 पलंग

मरीजों से लिया जाता है फीडबैक

होम क्वारंटाइन मरीजों को अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट भेजनी होती है. जिसके बाद यह संस्था अगले 14 दिन तक रोजाना उनके घर पर निःशुल्क भोजन पहुंचाती है. इस संबंध में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र के सदस्य योगेश वर्मा ने बताया कि मरीजों को अपनी रिपोर्ट भेजनी होती है. कोरोना मरीज के घर में रह रहे बच्चों और बुजुर्गों के बारे में जानकारी लिया जाता है, अगर वे खाना बनाने में सक्षम नहीं हैं तो ही मरीज के घर पर खाना भेजा जाता है. उनका कहना है कि कोरोना पीड़ितों को दिए जाने वाले भोजन की क्वॉलिटी का प्रतिदिन फीडबैक लिया जाता है, ताकि संक्रमित मरीजों को पौष्टिक आहार मिल सके.

Last Updated : May 19, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details