वाराणसी: कोरोना काल में जहां देश में नकारात्मकता का माहौल है, वहीं वाराणसी के कुछ समाजसेवी संस्था कोरोना मरीजों के चेहरे पर खुशी लाने का काम कर रहे हैं. शहर के 'ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन' ने कोरोना मरीजों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. यह संस्था कोरोना मरीजों को 14 दिन मुफ्त भोजन मुहैया कराती है.
भेजनी होती है आरटी-पीसीआर रिपोर्ट
काशी की संस्था 'ओएस बाल कुंदन फाउंडेशन' ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र संस्था के साथ मिलकर कोरोना मरीजों की मदद करने की पहल की है. इस संस्था ने शुरुआत में 100 मरीजों को भोजन उपलब्ध कराते हुए काम शुरू किया था, जो अब 600 कोरोना पीड़ितों तक प्रतिदिन भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है. इसके लिए संस्था ने बकायदा अपना व्हाट्सएप नंबर (7307344276) जारी किया है.