वाराणसी:शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह अवैध निर्माण को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला दशाश्वमेध वार्ड के बौलिया में सामने आया है. जहां पीडब्ल्यूडी की जमीन पर फ्लैट बनाकर ग्राहकों को बेच दिया गया. लेकिन, अब इस इमारत को ढहाने का आदेश दिया गया है.
यह है मामला
दशाश्वमेध घाट के पास बौलिया में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनने का मामला प्रकाश में आया. बताया जा रहा है कि इस जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर ग्राहकों को इसे बेच दिया गया. बताया जा रहा है कि जिस भवन के फ्लैट के अगले हिस्से को बेचा गया है वह हिस्सा पीडब्ल्यूडी का था जिस पर अवैध निर्माण कराया गया था. ऐसे में फ्लैट खरीदार पैसे देने के बाद फंस गए और परेशान होकर मारे-मारे फिर रहे हैं.
बाबतपुर बसनी के रहने वाले अनंत नारायण सिंह ने लहरतारा निवासी रोहित राय से बौलिया में दो फ्लैट की बुकिंग कराई थी. करीब 2 साल बीतने के बाद उन्हें ना तो फ्लैट मिला और ना ही पैसे वापस मिले. इसके बाद आनंद नारायण सिंह ने उस फ्लैट के दस्तावेजों की छानबीन कराई तो वह अवैध निकला. दरअसल उसका नक्शा वाराणसी विकास प्राधिकरण से पास हुआ ही नहीं था. इस मामले की शिकायत के आधार पर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया है.
वीडीए उपाध्यक्ष ने दिया ध्वस्तीकरण का आदेश
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनने का मामला प्रकाश में आने पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पांडेय ने ध्वस्तीकरण पारित कर उसे तोड़ने का आदेश दे दिया है. वीडीए की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण में खलबली मच गई है. इस बाबत वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पांडेय ने बताया है कि दशाश्वमेध वार्ड के बौलियां में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी जांच के बाद ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया गया है.
वाराणसी: PWD की जमीन पर बनी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को गिराने का आदेश - multi story building on pwd land in varanasi
वाराणसी विकास प्राधिकरण के दशाश्वमेध घाट बौलियां में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. जहां पीडब्ल्यूडी की जमीन पर फ्लैट बनाकर ग्राहक को बेचा गया है. इस मामले की शिकायत के आधार पर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया है.
ध्वस्तीकरण का आदेश
जनपद में ऐसे कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं, इसलिए जमीन,भवन, फ्लैट आदि की खरीदारी करने से पहले खरीदारों को वाराणसी विकास प्राधिकरण में आकर जांच करा लेना चाहिए.जो लोग ऑफिस नहीं आ सकते हैं उनके लिए भी विभाग की ओर से सुविधा है कि वह लोग विभागीय हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.
-राहुल पांडेय, उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण