वाराणसी:बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है फेक न्यूज पर तुष्टिकरण की राजनीति करना. विपक्ष इस समय देश को तोड़ने वाली राजनीति कर रहा है. इनका (विपक्ष) काम है आपदा में भी अवसर तलाश करके देश को तोड़ने वाली राजनीति करना, मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग ऐसे फेक न्यूज के चक्कर में न पड़े.
'जहां वाम थे वहां अब राम है'
पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने का कि बंगाल में बीजेपी ने 0 से आगे बढ़कर एक अच्छी संख्या हासिल की है. वहां पर टीएमसी के द्वारा खूनी संघर्ष किया जा रहा है, जो कि सही नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को अब दिक्कत हो रही है क्योंकि बंगाल में अब बस दो ही लोग हैं. एक टीएमसी दूसरा बीजेपी. लोगों को दिक्कत हो रही है कि जहां पहले वाम था वहां अब राम है. जो लोग राम को नहीं चाहते वह इसका विरोध ही करेंगे.
जानकारी देते बीजेपी सांसद मनोज तिवारी. 'संजय सिंह का काम है पत्थर फेंकना'
आप नेता संजय सिंह के बाबत उन्होंने कहा कि इनका काम ही है पत्थर फेंकना और शोर मचाना. यह लोग अपने तुष्टीकरण की राजनीति से सिर्फ समाज और देश को प्रभावित कर रहे हैं. यूपी की राजनीति विपक्ष भ्रामक फेक न्यूज फैलाई जा रही है. बीजेपी में सभी को समान रूप से अपनी बात व विचार रखने की अनुमति हैं. लोगों से अपील है कि वे ऐसी भ्रामक बातों में न आएं.
'संत के ऊपर इल्जाम लगाने वाले को ईश्वर माफ नहीं करेगा'
राम मंदिर ट्रस्ट के ऊपर लग रहे आरोपों के बाबत उन्होंने कहा कि चंपत राय एक संत है. उनका इस देश में कोई नहीं है. वह व्यक्ति देश सेवा के लिए समर्पित हैं. ऐसे व्यक्ति और उनकी ईमानदारी पर आरोप लगाने वाले को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा. यह लोग वही लोग हैं जो राम मंदिर का विरोध करते थे. अब मंदिर को लेकर राजनीति कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या जमीन विवाद : आप नेता संजय सिंह ने फिर फोड़ा बम! इस बार चंपत राय निशाने पर