उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 6 महीने बाद शुरू हुआ अलकनंदा क्रूज का संचालन - वाराणसी में फिर शुरु हुआ अलकनंदा क्रूज का संचालन

यूपी के वाराणसी जिले में कोरोना की वजह से बंद अलकनंदा क्रूज का संचालन 27 सितंबर से दोबारा शुरू कर दिया गया है. वहीं इसके दोबारा शुरू होने से सैलानियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

फिर शुरु हुआ अलकनंदा क्रूज का संचालन.
फिर शुरु हुआ अलकनंदा क्रूज का संचालन.

By

Published : Sep 27, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 8:43 PM IST

वाराणसी:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन ने देश भर की रफ्तार को थाम दिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाएं वापस पटरी पर लौटती दिख रही हैं. इसी क्रम में कोरोना की वजह से बंद अलकनंदा क्रूज का छह महीने बाद संचालन शुरु हुआ. यह क्रूज सैलानियों को बनारस के घाटों की सैर कराता है. बता दें कि 17 सितंबर से प्रशासन नौका चलाने की इजाजत ने दे दी है, जिसके बाद से गंगा नदी और घाटों की रौनक वापस लौट रही है.

बचाव के पूर्ण इंतजाम
अलकनंदा क्रूज में प्रवेश करने से पहले हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसके बाद यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. वहीं मास्क लगाने के बाद ही यात्रियों को ही क्रूज में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

फिर शुरु हुआ अलकनंदा क्रूज का संचालन.
क्रूज में यह खासदो मंजिला अलकनंदा क्रूज का निचला हिस्सा पूरी तरीके से एयर कंडीशन है. इसके अलावा क्रूज में बायो टॉयलेट की सुविधा भी है, जिससे गंगा में किसी भी तरह कोई भी गंदगी न हो. साथ ही क्रूज मेंयात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है.सैलानियों में दिख रही खुशीसैलानी अंकिता खत्री ने बताया 6 महीने के बाद वो इस क्रूज में बैठी हैं, इससे वे काफी अच्छा महसूस कर रही हैं. अंकिता की मानें तो इस क्रूज में बैठकर 80 घाटों को निहारने का अनुभव बेहद सुकून देने वाला होता है. 27 सितंबर यानी विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर इसे दोबारा से चालू कर दिया गया है.

अलकनंदा क्रूज मैनेजमेंट के सदस्य विकास मालवीय ने बताया कि पूरे 6 महीने बाद अलकनंदा क्रूज का संचालन शुरू हुआ है. क्रूज को 24 यात्रियों के साथ रवाना किया गया है, जो रविदास घाट से लेकर राजघाट तक जाएगा और फिर वहां से वापस आएगा.

Last Updated : Sep 27, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details