वाराणसी:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन ने देश भर की रफ्तार को थाम दिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे सारी व्यवस्थाएं वापस पटरी पर लौटती दिख रही हैं. इसी क्रम में कोरोना की वजह से बंद अलकनंदा क्रूज का छह महीने बाद संचालन शुरु हुआ. यह क्रूज सैलानियों को बनारस के घाटों की सैर कराता है. बता दें कि 17 सितंबर से प्रशासन नौका चलाने की इजाजत ने दे दी है, जिसके बाद से गंगा नदी और घाटों की रौनक वापस लौट रही है.
वाराणसी: 6 महीने बाद शुरू हुआ अलकनंदा क्रूज का संचालन - वाराणसी में फिर शुरु हुआ अलकनंदा क्रूज का संचालन
यूपी के वाराणसी जिले में कोरोना की वजह से बंद अलकनंदा क्रूज का संचालन 27 सितंबर से दोबारा शुरू कर दिया गया है. वहीं इसके दोबारा शुरू होने से सैलानियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
बचाव के पूर्ण इंतजाम
अलकनंदा क्रूज में प्रवेश करने से पहले हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसके बाद यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. वहीं मास्क लगाने के बाद ही यात्रियों को ही क्रूज में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
अलकनंदा क्रूज मैनेजमेंट के सदस्य विकास मालवीय ने बताया कि पूरे 6 महीने बाद अलकनंदा क्रूज का संचालन शुरू हुआ है. क्रूज को 24 यात्रियों के साथ रवाना किया गया है, जो रविदास घाट से लेकर राजघाट तक जाएगा और फिर वहां से वापस आएगा.