उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी के राजघाट पर बनेगा ओपन थिएटर

धार्मिक नगरी काशी में स्मार्ट सिटी के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक और योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत काशी के गंगा घाट के किनारे राजघाट पर ओपेन थिएटर बनाने की तैयारी चल रही है.

वाराणसी के राजघाट पर बनेगा ओपन थिएटर
वाराणसी के राजघाट पर बनेगा ओपन थिएटर

By

Published : Dec 5, 2020, 11:58 AM IST

वाराणसी :वाराणसी नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 27 करोड़ रुपये की लागत से राजघाट पर ओपन थिएटर बनाया जाएगा. इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा एनबीसीसी कंपनी के साथ समझौता कर लिया गया है. इसी राजघाट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया था.

योजना में खर्च होंगे 27 करोड़ रुपये

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा राजघाट पर प्रस्तावित ओपेन थिएटर बनाने में 27 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस कार्य के लिए विभाग द्वारा टेंडर भी फाइनल हो गया है. इस कार्य की जिम्मेदारी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन को मिली है. स्मार्ट सिटी द्वारा प्रस्तावित ओपेन थिएटर बनने से काशी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. ऐसे में इस कार्य की तैयारी विभाग द्वारा बहुत तेजी से शुरू हो गई है.

200 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था

नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे ओपेन थिएटर के साथ ही पार्क भी बनेगा. जिसके बाद यह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल बनकर उभरेगा. इस ओपेन थिएटर में 200 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. राजघाट पुल के नीचे बन रहे इस ओपेन पार्क में पास पाथ-वे भी बनाया जाएगा. यहीं से पर्यटक गंगा का नजारा ले सकेंगे. नगर निगम का कार्यदायी कंपनी के साथ हुए समझौते के अनुसार यह निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा होना है.

पीएम ने इसी घाट पर देव दीपावली महोत्सव का किया था शुभारंभ

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के दिन एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए थे. प्रधानमंत्री ने काशी में देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ इसी राजघाट पर किया था. पीएम ने देव दीपावली के दिन शाम में राजघाट पर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ करते हुए पहला दीपक जलाया था. बता दें कि राजघाट पर ओपन थिएटर बनने से लगभग आधा किलोमीटर का इलाका टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details