वाराणसी: बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के साथ ट्रामा सेंटर और डेंटल संकाय में ओपीडी की सेवा कल 23 जून यानि बुधवार से शुरू हो जाएगी. शुरुआत में प्रत्येक विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन केवल 50-50 मरीज देखे जाएंगे. चाहे वह सर सुंदरलाल अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं या ऑफलाइन. इसके अलवा विभाग के सब डिवीजन यानी स्पेशल क्लीनिक में अलग से 25-25 मरीज देखे जाएंगे. ओपीडी का समय सुबह 11:00 बजे के बाद से शुरू होगा. इसके साथ ही 50 प्रतिशत इलेक्टिव ओटी भी शुरू होने जा रही है.
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में कल से शुरू होगी ओपीडी, मरीजों को मिलेगी राहत - varanasi news
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में कल यानि बुधवार से ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी. जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि शुरुआत में केवल 50-50 मरीजों को ही देखा जाएगा. इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
बता दें, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यहां के ओपीडी को बंद कर दिया गया था. अब स्थिति सामान्य होने के साथ एक बार फिर बुधवार से ओपीडी सेवाएं प्रारंभ होने जा रही हैं. जिससे पूर्वांचल सहित मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और नेपाल तक के मरीजों को लाभ मिलेगा.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखना होगा ध्यान
कोरोना संक्रमण की सामान्य स्थिति के चलते ही बीएचयू में ओपीडी खोला जा रहा है, लेकिन साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि मरीज और उसके साथ आने वाले परिजनों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी रखनी होगी. वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के पास 72 घंटे के अंदर की कोरोनावायरस निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए.