वाराणसी :कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए चल रहे टीकाकरण के पहले चरण के तहत जिले में गुरुवार को कुल 34 स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण हुआ. यहां 48 सत्रों में 5586 लाभार्थियों को कोरोना टीका लगाया जाना था, परंतु आज के सत्र में मात्र 53 फीसदी ही टीकाकरण हो पाया. टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मियों समेत आईएमएस बीएचयू में कोविड-19 के नोडल अधिकारी, कोविड वार्ड के प्रमुख चिकित्सक प्रो. डॉ. केके गुप्ता और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने भी टीका लगवाया और लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित भी किया.
वाराणसी में 34 स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ 53.8 फीसदी टीकाकरण - कोरोना वैक्सीन
वाराणसी के 34 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2898 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. हालांकि इसमें 5384 लाभार्थियों को टीका लगना था. लेकिन टीकाकरण में 53.8 फीसदी लोग ही शामिल हो पाए.
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने हेल्थ वर्कर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि आप लोग भी आगे आएं और इस टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. यह टीका भारतीय के कुशल वैज्ञानिकों ने तैयार किया है.
53 फीसदी हुआ टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्दशन में आज जिले के 34 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2898 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. यहां सभी केन्द्रों पर 48 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 5384 लाभार्थियों के सापेक्ष 53.8 फीसदी टीकाकरण किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी को इन्हीं 34 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 47 सत्र आयोजित किए जाएंगे. जिसमें 5160 लोगों को प्रतिरक्षित किया जाएगा.