वाराणसी: भारत की जीवनधारा गंगा से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये 'नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन' ने गंगा पर आधारित गंगा क्विज से जुड़ने की अपील की है. नमामि गंगे गंगा विचार मंच काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला ने आग्रह किया है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से अधिक से अधिक लोग गंगा पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सहभागी बने.
वाराणसी: गंगा पर आधारित होगा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन - गंगा नदी
यूपी के वाराणसी में गंगा पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में गंगा के संदर्भ में दिये प्रश्नों का उत्तर देकर आकर्षक पुरस्कार भी प्राप्त किया जा सकता है.
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने की आखिरी तारीख 30 मई है. क्विज में भाग लेने के लिये www.gangaquest.com पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा लॉगिन कर गंगा के संदर्भ में दिये प्रश्नों का उत्तर देकर आकर्षक पुरस्कार प्राप्त करें.
घर बैठे गंगा पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजन करने का उद्देश्य गंगा स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है. प्रतियोगिता में लोगों को गंगा के बारे में जानने के लिये मिलेगा. प्रतियोगिता के माध्यम से यह भी देखने को मिलेगा कि कितने लोग मां गंगा के प्रति सच में जागरूक हैं.