वाराणसी: कोरोना काल में हम सभी संकुचित अवस्था में विवशता के साथ जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. लोगों के पास रोजगार नहीं है, जिंदगी जीने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थितियों में वाराणसी के चार कलाकार मूर्तिकार राजेश कुमार, अनिल शर्मा, स्नेहलता व मानती शर्मा ने मिलकर कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए एक बेहतरीन काम किया है.
यहां देश और विदेशों के 100 कलाकारों ने विभन्न शैली की पेंटिंग को एक डिजिटल मंच प्रदान किया. घाट क्षेत्र से इस ऑनलाइन पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. ये पेंटिंग प्रदर्शनी 24 मई से प्रारंभ होकर 4 जून तक चलेगी. काशी के इन कलाकारों के प्रयास से एक मंच पर भारत सहित विदेशी कलाकारों को लाया गया.